भागलपुर, जुलाई 24 -- प्रखंड के टड़वा में सुमन कुमार नामक एक युवक की एक वर्षीय पुत्री अन्वी कुमारी खेलते-खेलते आंगन में रखी पानी से भरी बाल्टी में गिर गई। तीन-चार मिनट बाद अन्वी की मां की नजर उस बाल्टी पर पड़ी। आनन-फानन में उसे निकाला गया। पिता सुमन कुमार ने बच्ची के पेट को धीरे-धीरे दबाया, मुंह से सांस दी, सीपीआर भी दिया। लगभग आधे घंटे के अथक प्रयास के बाद धड़कन और सांस वापस लौटी। जिससे सभी की आंखों में उम्मीद की रौशनी प्रज्वलित हुई। बच्ची को तत्काल रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे भागलपुर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार बच्ची पूरी तरह दुरुस्त एवं स्वस्थ्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...