गंगापार, अप्रैल 23 -- जैसे-जैसे गर्मी की तपिश बढ़ रही है वैसे-वैसे पेयजल की समस्या ने गंभीर रूप लेना शुरू कर दिया है। ग्राम पंचायत पिपरांव के लोगों को पाने की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पेयजल सप्लाई टंकी आज से 10 से 15 वर्ष पूर्व करोड़ों की लागत से बनी पर उपेक्षा के शिकार हो गई है। जनता में पानी पहुंचाने के उद्देश्य से टंकी शासन द्वारा बनवायी गयी थी। आज टंकी ग्रामीणों अनुपयोगी साबित हो रही है। कचरा चौराहा गांव निवासी विनोद ने बताया कि आसपास के लगे इंडिया मार्का हैंडपंप पानी उगलना बंद कर दिए और गांव में बनी पेयजल सप्लाई टंकी से सप्लाई नहीं हो रही है जिसके चलते पेयजल की समस्या और गंभीर हो गई है। गांव में निजी सबमर्सिबल के पास ग्रामीणों को पानी के लिए अपने नंबर का इंतजार करना पड़ रहा है। इस गांव के पहाड़ी क्षेत्र से जुटे होने के चलते फरवरी ...