लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ। भोजपुरी के सुप्रसिद्ध लोक गायक बालेश्वर के अनन्य सहयोगी और उन के सह गायक श्यामा यादव का रविवार देर रात गोमती नगर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। श्यामा यादव की उम्र लगभग 70 वर्ष थी। अपने पीछे पत्नी 4 पुत्र, दो पोते, एक पौत्री छोड़ गए हैं। भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग में कार्यरत रहे श्यामा यादव की अंत्येष्टि भैंसाकुंड पर की गई। उन के ज्येष्ठ पुत्र ने मुखाग्नि दी। लखनऊ के तमाम भोजपुरी लोकगायक और कलाकार इस वक्त उपस्थित थे। गौरतलब है कि बालेश्वर अपने तमाम लोकगीतों में अपने नाम से पहले श्यामा यादव का नाम जोड़ते थे। श्यामा-बलेसर नाम से उन के अनेक गीत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...