जहानाबाद, जुलाई 15 -- अरवल, निज संवाददाता। अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार के द्वारा मंगलवार को एनएच 139 एवं विभिन्न जगहों पर बनाए गए बालू स्टॉक की जांच की गयी। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा हसनपुर पिपरा में दो बालू स्टॉक, बहादुरपुर में एक, इटवा में एक एवं पहाड़पुर में एक बालू स्टॉक की जांच की गयी। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सभी बालू स्टॉक का जांच किया गया बालू स्टॉक के जांच के दौरान कई अनियमित पाई गई है। उन्होंने बताया कि बालू स्टॉक में लाइसेंस के नियम शर्तों के अनुपालन लाइसेंस धारी के द्वारा नहीं किया गया है। सभी बालू स्टॉक की जांच सभी बिंदुओं पर बारीकी से की गई है उसके बाद जांच के सभी बिंदुओं पर अलग-अलग रिपोर्ट तैयार करते हुए जिला पदाधिकारी को सौंपा जाएगा। उसके बाद जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधि...