सीवान, नवम्बर 16 -- बड़हरिया। थाना क्षेत्र के बड़हरिया तरवारा मुख्यमार्ग के पट्टी भलूआ गांव स्थित मध्य विद्यालय भलूआ के समीप एक बालू लदा हुआ ट्रक ने एक बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बिजली का खंभा और बिजली का केबल टूट गया। जिससे दर्जनों घरों में बिजली की सप्लाई बंद हो गया। इतना ही नहीं स्कूल में भी लाइट रहने से बच्चों को काफी दिक्कत हो रही है। इधर ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल हुआ।ग्रामीणों का कहना है कि बड़हरिया तरवारा मुख्यमार्ग से हमेशा ट्रक ओवर लोडिंग के बालू से को लेकर बड़हरिया सहित अन्य जगहों पर पहुंचते है। जिससे सड़क जाम तो होता ही है वही आधा सड़क पर खड़ा करके सड़क को जाम करते है इतना ही नहीं। बालू से ओवर लदा ट्रक सड़क पर ही खड़ा कर देते है जिससे सड़क भी टूटने लगा है। सड़क के किनारे गड्ढे हो चुके है। लेकिन प्रशा...