किशनगंज, जून 25 -- पोठिया, निज संवाददाता। किशनगंज-ठाकुरगंज सड़क स्थित गेरामारी के समीप बालू से लदे एक ट्रक सड़क किनारे पलट गई। चालक तथा सह चालक ट्रक से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार मंगलवार सुबह तकरीबन 9 बजे एक बालू से लदा ट्रक ठाकुरगंज की ओर से किशनगंज की ओर तेज रफ्तार से जा रही थी। अचानक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे पलट गई। जिससे ट्रक चालक तथा सह चालक किसी प्रकार ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। इधर ट्रक को पलटते देख आसपास के लोग का घटना स्थल में भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना छतरगाछ ओपी को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...