बरेली, जून 3 -- रविवार की रात्रि में मानपुर पुलिस ने अवैध खनन कर बालू लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली को सीज कर दिया। एसआई सुधीर कुमार ने बताया कि चालक खनन की परमिशन नहीं दिखा सका। पुलिस ने मानपुर के पेट्रोल पंप से बालू से भरी दूसरी ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ ली। पूछताछ कर पुलिस खनन वाले स्थान पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पूर्व चालक जेसीबी लेकर फरार हो गया। एसओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि दो ट्रैक्टर-ट्राली सीज की गई हैं। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली सीज करने की जानकारी खनन अधिकारी को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...