किशनगंज, जून 24 -- पोठिया, निज संवाददाता। सोमवार को पोठिया प्रखंड के किशनगंज-ठाकुरगंज सड़क स्थित छतरगाछ में सीओ मोहित राज के द्वारा अवैध खनन कर ले जा रहे बालू से लदे एक ट्रैक्टर को ज्ब्त कर छतरगाछ ओपी प्रभारी के हवाले किया है। सीओ ने बताया कि पिछले 15 जून से आगामी 15 अक्टूबर तक किसी भी तरह के खनन पर प्रतिबंध है। जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना मिली कि बनबाड़ी डोंक नदी घाट से बालू का अवैध खनन कर ट्रैक्टर पर बालू बिक्री हेतु किशनगंज ले जाने की तैयारी में है। पोठिया सीओ मोहित राज सूचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंच कर बालू से लदे ट्रैक्टर को जब्त कर स्थानीय ओपी प्रभारी राजू कुमार को सौंप दिया है और अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला खनन अधिकारी को सूचना दी गई है। ओपी प्रभारी ने मामले की पुष्टि की है। दरअसल पोठिया प्रखंड के महानंदा तथा डोंक नदी ...