दुमका, सितम्बर 21 -- बालू लोड दो ट्रैक्टर को बीडीओ ने किया जब्त रामगढ़, प्रतिनिधि l रामगढ़ गुहियाजोरी सड़क मार्ग व रामगढ़ थाना क्षेत्र को जोगिया पेट्रोल पंप के समीप बीते दिन क्षेत्र भ्रमण के दौरान बीडीओ सह सीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने बालू लदा दो ट्रैक्टर को जब्त कर थाना को सौंप दिया है। इसे लेकर बीडीओ ने कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को पत्र भी लिखा है। हलांकि इस मामले में अब तक खनन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सूत्रों की माने तो अब भी दोनों ट्रैक्टर थाना परिसर में ही लगा हुआ है। पुलिस के मुताबिक विभाग द्वारा इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिए जाने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। फोटो-20दुमका-223, कैप्सन- रामगढ़ में जब्त बालू लोड ट्रैक्टर

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...