चंदौली, दिसम्बर 1 -- चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला भुपौली मार्ग नहर के पक्कीकरण के लिए लाल बालू लेकर जा रहा डंफर सोमवार को अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। संयोग ठीक रहा कि चालक और खलासी बाल-बाल बच गये। भुपौली नहर को पक्के कंक्रीट से बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य के लिए मोरम बालू लेकर डंफर गाड़ी जा रहा था तभी नहर के समानांतर बनी सड़क की खुदाई हो गई है। इसी दौरान चालक का वाहन से संतुलन बिगड़ गया और वह गहरी खाई में पलट गया। वाहन को पलटते देखकर चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...