पाकुड़, दिसम्बर 16 -- हिरणपुर। हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर मंगलवार सुबह दो बालू लदे हाइवा के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक हाइवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालू लदा हाईवा संख्या डब्ल्यू बी 93 बी 2957 सड़क पर आगे चल रहा था। तभी पीछे से आ रहे बालू लदे हाईवा संख्या डब्ल्यू 93 सी 8506 के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार में सामने चल रहे हाईवा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आगे वाले हाईवा के चालक को गंभीर चोटें आईं। चिकित्सक के अनुसार चालक के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवा को जब्त कर लिया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनों से वैध माइनिंग के...