भागलपुर, अप्रैल 7 -- लोदीपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर-गोराडीह मुख्य सड़क मार्ग पर निर्मित फोरलेन के समीप अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर सहित चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। मामले को लेकर खनन विभाग के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। चालक रजौन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। चालक लोदीपुर थाना होते हुए भागलपुर की तरफ जा रहा था। लोदीपुर थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार ने कहा कि खनन विभाग की ओर से दिए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...