जहानाबाद, मई 13 -- अरवल, निज संवाददाता। खनन विभाग की टीम के द्वारा एन एच 139 कोरियम के पास से अमान्य चालान के साथ बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। खनन विभाग के टीम के द्वारा इनवेलिड चालान के साथ पकड़े गए ट्रैक्टर को थाने लाकर रखा गया है। इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी नवेंदु सिंह ने बताया कि इनवेलिड चालान के साथ पकड़े गए ट्रैक्टर को जब्त कर ट्रैक्टर पर एक लाख से अधिक का फाइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में और कार्रवाई करने के लिए जांच पड़ताल की जा रही है। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि किसी भी हाल में बालू निकासी एवं इनवेलिड चालान पर पर नहीं होने दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...