बगहा, फरवरी 7 -- सिकटा। सिकटा थाने की पुलिस व खनन दल की संयुक्त टीम ने बरदही गांव के नजदीक अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत एक चालक को धर-दबोचा है। सिकटा थानाध्यक्ष राज रौशन ने खान निरीक्षक मीनाक्षी गुप्ता के आवेदन पर पकड़े गये चालक दीपेन्द्र शर्मा के एफआईआर दर्ज की है। खनन निरीक्षक मीनाक्षी गुप्ता ने बताया है कि सिकटा रेलवे स्टेशन के नजदीक बरदही गांव से बालू लदा एक ट्रेक्टर-ट्रॉली जब्त किया गया। इस कार्रवाई में ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...