गिरडीह, अगस्त 25 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद सीओ मो अमीर हमजा ने रविवार को अवैध खनन का बालू से भरे ट्रैक्टर को ग्राम पंचायत बड़कीटांड़ से जब्त कर चालक का अपनी गिरफ्त में ले लिया है। जब्त ट्रैक्टर और चालक को बेंगाबाद पुलिस को जिम्मा दे दिया गया है। बताया जाता है कि लुप्पी नदी घाट से अवैध रूप से बालू का खनन कर ट्रैक्टर से परिवहन कर बड़कीटांड़ गांव में बालू गिराया जा रहा था। ग्राम पंचायत गोलगो से बेंगाबाद वापस लौट रहे सीओ को अवैध बालू परिवहन करते ट्रैक्टर पर नजर पड़ी। सीओ के निर्देश पर चौकीदारों द्वारा ट्रैक्टर जब्त कर चालक को अपनी गिरफ्त में ले लिया गया। बतला दें कि बालू के खनन पर प्रतिबंध रहने के बाद भी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदी घाटों से बालू का अवैध खनन बदस्तूर जारी है और कारोबारियों द्वारा इसे ऊंची कीमतों पर बिक्री की जा रही है।...