चतरा, अप्रैल 25 -- प्रतापपुर‌, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के घोरीघाट से गुरुवार को अंचलाधिकारी द्वारा एक बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ कर घोरीघाट पुलिस पिकेट के हवाले किया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी विकास कुमार टुड्डू ने कहा कि सुबह आठ साढ़े आठ बजे मिले सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए घोरीघाट सिलदाहा मार्ग पर बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर घोरीघाट पिकेट को सौंप दिया गया है। इसके साथ ही मालिक का नाम पता कर प्राथमिकी‌ दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि प्रखंड में बालू माफिया के आगे प्रखंड प्रशासन घुटने टेकने पर मजबूर है। चाहे प्रशासन लाख दावे कर ले परंतु हकीकत यही है कि दो चार दिन बालू की ढुलाई बंद होती है और तीसरे चौथे दिन बालू की ढुलाई पुन: शुरू हो जाती है। ग्रामीणों दावा है कि सारा खेल कमीशनखोरी का है। प्रताप...