जहानाबाद, दिसम्बर 14 -- मेहन्दिया, निज संवाददाता मेहन्दिया पुलिस ने रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के बलिदाद स्थित खभैणी मोड़ के पास से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है जिसके बाद उस पर अवैध बालू खनन एवं परिवहन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस संबंध में जानकारी देते हुय मेहन्दिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया की पुलिस एवं खनन विभाग के टीम राविवर की सुबह थाना क्षेत्र के वलिदाद स्थित खभैणी मोड़ के पास से एक आयशर ट्रैक्टर को जब्त किया है। इस पर अवैध बालू लोड था। पुलिस को देखते ही चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद उक्त ट्रैक्टर को थाना लाया गया एवं बालू खनन का ममला दर्ज किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस अपने थाना क्षेत्रों में अवैध बालू शराब को लेकर लगातर अभियान चला रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...