लखीसराय, नवम्बर 30 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय पुलिस ने बालू लदा हाइवा गाड़ी को जब्त किया है। थानाध्यक्ष भगवान राम के निर्देश पर अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। थाना चौक के पास पुलिस बलों ने गाड़ी को रूकवाई। पुलिस को चकमा देकर चालक भागने में सफल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उक्त वाहन को जब्त कर लिया और लखीसराय खनन पदाधिकारी को सूचना दी। सूचना पर लखीसराय के खनन पदाधिकारी के निर्देश पर कांड संख्या 322/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने इस कार्रवाई की जानकारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...