गढ़वा, फरवरी 25 -- केतार। सोन नदी से अवैध बालू खनन कर रात में ट्रैक्टर से ढुलाई कर रहे दो ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को दिया। उसके बाद पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी दल बल के साथ पहुंच कर दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया। थाना प्रभारी ने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर जब्त करने की सूचना अंचल अधिकारी दी गई है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...