भागलपुर, मई 20 -- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया। सोमवार को पुलिस व खनन अधिकारी ने छापेमारी कर कार्रवाई की। इससे पहले पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सलेमपुर से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर का परिचालन हो रहा है। जिसके बाद छापेमारी कर दोनों ट्रैक्टरों को पकड़ा गया। उधर, पकड़े गए ट्रैक्टर का चालक फरार हो गया। नयाटोला फतेहपुर गांव के पास से भी डंप किए गए अवैध बालू को जब्त किया गया। जिसमें करीब 1200 घनफीट बालू पाया गया । थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर के खिलाफ खनन अधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...