गिरडीह, सितम्बर 3 -- बिरनी, प्रतिनिधि। मंगलवार को सीओ संदीप मद्धेशिया ने बालू लदे तीन ट्रैक्टर को पकड़ कर बिरनी थाना को सुपुर्द करते हुए एनजीटी एवं सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। सीओ मद्धेशिया ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान बालू लदा तीन ट्रैक्टर कोलकियारी नदी के पास से जा रहा था। उसे रोकने पर वाहन चालक ट्रैक्टर को तेजी से भगाने लगा। कुछ दूरी पर वाहन चालक बालू लदे ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गया। मैं अपने ड्राइवर के माध्यम से तीन बालू लदे हुए ट्रैक्टर को बिरनी थाना पहुंचाया। वहीं एक बालू लदा ट्रैक्टर चालक अपना ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा लेकिन उसका मोबाइल गिर गया जिसे विधिवत जब्त किया गया है। अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर एवं मोबाइल फोन को थाना को सुपुर्द कर दिया गया। सभी चारों ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध प्रा...