भागलपुर, मई 21 -- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव से अवैध बालू लदे तीन जुगाड़ गाड़ी को जब्त किया गया। मंगलवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी कर यह कार्रवाई की। तीनों गाड़ी पर बालू लोड था और एक घर के पास खड़ी थी। जिसके बाद तीनों को जब्त कर थाने लाया गया। वहीं तीनों पकड़े गए जुगाड़ गाड़ी का चालक फरार हो गया। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि जब्त जुगाड़ गाड़ी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...