देवरिया, जून 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। सोमवार की भोर में शहर के सुभाष चौक पर बालू लदा डंफर डिवाइडर से टकरा गया। जिससे उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दिन भर डंफर के मौके पर ही खड़ा रहने के चलते आवागमन भी प्रभावित होता रहा। भागलपुर से एक डंफर बालू लेकर कुशीनगर जनपद जा रहा था। सुभाष चौक के समीप अचानक चालक को झपकी आ गई। जिससे डंफर अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकराते हुए चढ़ गया। संयोग अच्छा था कि भोर का समय था, वरना बड़ा हादसा हो जाता। मौके पर तत्काल यातायात पुलिस तो पहुंची, लेकिन तत्काल क्रेन न मिलने के चलते डंफर नहीं हट सका। दिन भर उसी तरह यातायात व्यवस्था चलती रही। यातायात उप निरीक्षक गुलाब सिंह ने बताया कि डंफर डिवाइडर से टकरा गया था। दिन में भीड़ होने के चलते डंफर को नहीं हटाया गया। रात को डंफर को हटवा दिया जाएगा।

हिंदी हिन...