प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 5 -- लालगंज। इलाके के खजुरी निवासी सीआरपीएफ के जवान अनिल कुमार शुक्ला की पत्नी ममता शुक्ला ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि दो मार्च को पड़ोसी ने डंपर से बालू मंगाया था। बालू से लोड डंपर सड़क के पास घर के सामने जबरन बालू गिराने लगे। पीड़िता ने विरोध करने के बाद भी घर के पास ही जबरन डंपर खड़ा कर बालू गिराई गई। बालू गिराते समय ओवरलोड डंपर घर पलट गया और घर की छत और रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे लाखों का नुकसान हो गया। पीड़िता ने घटना की पुलिस को तहरीर दी है। लालगंज कोतवाल नीरज यादव ने कहा कि तहरीर मिली है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...