किशनगंज, जनवरी 29 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता मंगलवार की अहले सुबह घने कोहरे और कम विजिबिलिटी की चपेट में आकर एक बालु लदा तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर एन एच फोरलेन पर दारुल उलुम चौक के पास पलट गया। जानकारी के अनुसार दुर्घटना में डंपर चालक को आंशिक चोट लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज भेजकर उपचार करवाया घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त डंपर को कब्जे में लेकर सड़क पर आवागमन बहाल करवाया स्थानीय लोगों ने घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण गलगलिया दिशा से आने वाली तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटने की जानकारी दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...