बगहा, अप्रैल 19 -- रामनगर। मिली सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने पिपरा घाट से बालू लदा एक ट्रेक्टर ट्राली जब्त किया हैं। हालांकि ट्रेक्टर चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा। पकड़ा गया ट्रेक्टर आयशर कंपनी का हैं। जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22 जीसी 2051 नंबर अंकित हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस की गश्ती टीम को अवैध खनन की सूचना मिली। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर चालक गाड़ी को छोड़कर भाग निकला। जिसके बाद गाड़ी को जब्त कर खनन विभाग को अग्रेत्तर कारवाई के लिए पत्र भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...