गिरडीह, दिसम्बर 22 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत खेताडाबर गांव के पास चिरकिया नदी में बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल है। ग्रामीणों के सहयोग से घायल ट्रैक्टर चालक को इलाज के लिए धनबाद भेज दिया गया है। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात पालगंज खेताडाबर के रास्ते बालू लदा ट्रैक्टर बोरापहाड़ी की ओर जा रहा था। चिरकिया नदी के पास संतुलन बिगड़ने से नदी में पलट गया। हादसे की जानकारी मिलते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि ग्रामीणों की मदद से चालक को नदी से सुरक्षित निकालकर धनबाद अस्पताल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...