चक्रधरपुर, जनवरी 13 -- मनोहरपुर।मनोहरपुर थाना क्षेत्र के धानापाली मे बीते सोमवार रात लगभग 9 बजे अवैध बालू लदा ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना से ट्रैक्टर चालक 41वर्षीय अजित टोप्पो की बालू मे दब कर मौत हो गई। घटना के बाद मनोहरपुर पुलिस कार्रवाई मे जुट गई है। जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की देर रात धानापाली गाँव मे अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर बालू लेकर तेजी से जा रहा था। इसी दौरान गाडी तेज रफ़्तार मे होने के कारण एक खेत मे अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना से ट्रैक्टर पूरी तरह पलट गया, जिससे गाडी चालक अजित टोप्पो की बालू मे दबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है की देर रात डेढ़ बजे ग्रामीण अजित को मनोहरपुर अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...