जमुई, अप्रैल 15 -- बरहट, निज संवाददाता बरहट थाना क्षेत्र के नूमर चौक पर सोमवार की सुबह बालू लदा ट्रैक्टर ने एक बच्चे को रौंद दिया जिस कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक बालक की पहचान गौरव कुमार (7) पिता मंजय यादव के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण है। हालांकि उत्तेजित ग्रामीणों के बीच कुछ ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को भगा दिया अन्यथा किसी अनहोनी की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। घटना सुबह 7 बजे सुबह के आसपास की बताई जाती है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह मृतक अपनी बड़ी बहन व चचेरे भाई के साथ बिस्किट लाने दुकान गई थी। बिस्किट लेकर वह अन्य बच्चों के साथ अपने दिशा में वापस घर लौट रहा था। ग्रामीण बताते हैं कि चौक के पास एक टैंपू लगा था। इ...