बगहा, दिसम्बर 15 -- मैनाटाड़। खनन विभाग और मैनाटाड़ पुलिस नेअवैध तरीके से ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली पर लदा सफेद बालू जब्त किया है। कार्रवाई रविवार सुबह की है। थानाध्यक्ष शंभूशरण गुप्ता ने बताया कि मामले में खनन निरीक्षक कोमल कुमारी के नाम आवेदन पर केस दर्ज किया गया है। प्राथमिकी दर्ज की गयी है।बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली को जब्ती कर थाना लाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन नंबर से औनर के बारे में पता करने के लिए डीटीओ को अभियोजन पत्र लिखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...