दुमका, नवम्बर 22 -- शिकारीपाड़ा। शिकारीपाड़ा अंचलाधिकारी ने बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस के हवाले किया है। जानकारी के मुतारबिक अंचलाधिकारी कपील देव ठाकुर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय वापस आने के क्रम में सिमानीजोड़ के पास बालू लदा ट्रैक्टर को देखकर उसे रोका और कागजात की मांग की। कागजात नहीं दिखए जाने के बाद ट्रैक्टर को जब्त करते हुए पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...