गया, जुलाई 14 -- बहेरा थाना क्षेत्र के सुगासोत गांव के समीप से पुलिस ने एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया। साथ ही चालक सहित एक लाइनर को भी गिरफ्तार किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि सुगासोत के समिप निलांजना नदी से बालू खनन व परिवहन की मिली गुप्त सूचना पर ट्रैक्टर को जब्त किया गया, साथ ही चालक बाराचट्टी थाना क्षेत्र के डोमचुआं गांव के जीतन मांझी और लाइनर की भूमिका निभा रहे बहेरा थाना क्षेत्र के सुगासोत गांव के शुभम कुमार उर्फ बिटटू को गिरफ्तार किया गया। बाद में संबंधित मामले में आवश्यक कार्रवाई के बाद सोमवार को दोनों को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...