गया, फरवरी 20 -- रौशनगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के सगडीहा पुल के पास से बुधवार रात्रि बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक रौशनगंज थाने इटवां गांव का रहनेवाला मुकेश कुमार (पिता कृष्णा भुइयां) है। रौशनगंज के थानेदार शिवशंकर गुप्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। इस मामले में ट्रैक्टर चालक और उसके मालिक पर प्राथमिक की दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...