पलामू, सितम्बर 28 -- सतबरवा। पलामू जिले के सतबरवा अंचलाधिकारी ने एनएच 39 पर शनिवार को पूर्वाहन 10:30 बजे के करीब एक बालू लदा ट्रैक्टर को रजडेरवा मवि के समीप से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। सीओ कृष्ण मुरारी ने बताया कि औरंगा नदी से बालू लोड़ करके लाने के क्रम में धर दबोचा गया। बालू का कागजात मांगने पर चालक कागजात नहीं दिखा सका और भाग खड़ा हुआ। सीओ के अनुसार बालू लदा ट्रैक्टर पोंची गांव के आशीष कुमार सिन्हा का बताया गया। रजडेरवा से वाहन को लाकर सतबरवा थाना पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के लिए सौंपा गया। राज्य में एनजीटी लागू है, इस दरमन्यान ट्रैक्टर पकड़े जाने पर ट्रैक्टर मालिक को हाईकोर्ट से बेल लेना पड़ेगा, 20 अक्टूबर तक एनजीटी लागू रहेगा। अवैध रूप से खनन तथा परिवहन करने के दौरान में पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...