भागलपुर, सितम्बर 10 -- सन्हौला पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ा है। ट्रैक्टर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि नगदाहा गांव में बालू का अवैध कारोबार चल रहा है। पुलिस ने नगदाहा पहुंचने पर देखा कि गेरूआ नदी में एक ट्रैक्टर पर बालू लोड किया जा रहा है। पुलिस को देखते ही सभी मजदूर भाग गए, लेकिन चालक सह मालिक पुलिस की गिरफ्त में आ गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...