समस्तीपुर, अगस्त 25 -- शिवाजीनगर। प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र के बल्लीपुर स्थल चौक के समीप रविवार को अचानक एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। लोगों ने बताया कि बालू लदा ट्रक समस्तीपुर की ओर से आ रहा था। हालांकि इस घटना में ड्राइवर व सहयोगी दोनों घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सड़क पर साइड लेने के दौरान यह घटना हुई। साइड लेने के दौरान चक्का सड़क से उतर गया और ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही हथौड़ी पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...