बक्सर, दिसम्बर 25 -- चक्की। प्रखंड के चंदा मठिया ग्रामीण मार्ग पर गुरुवार को बालू लदे 12 चक्का ट्रक के स्टेयरिंग टूट जाने से दिनभर वाहनों का परिचालन बाधित रहा। सुबह में ट्रक खराब होकर सड़क पर खड़ा रहा, जो शाम तक रहा। इससे लोग परेशान रहे। ट्रक चालक ने बताया कि सुबह में मिस्त्री को बुलाया गया था, लेकिन देर शाम तक कोई नहीं पहुंच सका। ट्रक खराब होने के कारण इस मार्ग से गुजरने वाली बस, ट्रैक्टर, पिकअप और सवारी वाहनों का परिचालन ठप रहा। कई वाहन चालक और राहगीरों को मजबूरी में तीन किलोमीटर का वैकल्पिक रास्ता अपना लौटना पड़ा। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया कि आखिर ग्रामीण सड़क पर 12 चक्का बालू लदे ट्रकों का परिचालन कैसे हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के भारी वाहनों से सड़क क्षतिग्रस्त हो रही हैं। आए दिन दु...