सोनभद्र, नवम्बर 13 -- दुद्धी (सोनभद्र)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में बुधवार को सोनांचल इंटर कॉलेज के समीप कच्ची सड़क पर बालू लदा टीपर धंस जाने से अनियंत्रित होकर पलट गया। टीपर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। वहीं टीपर पलटने से कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित हो गई। घंटे भर बाद टीपर को किनारे कराकर आवागमन बहाल कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...