पलामू, अप्रैल 15 -- हुसैनाबाद। अवैध उत्खनन के खिलाफ अभियान के क्रम में हुसैनाबाद के सीओ पंकज कुमार ने सोमवार की सुबह बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर हुसैनाबाद थाना को सौंप दिया है। सीओ ने अपने सहयोगियों के साथ सोमवार की सुबह हुसैनाबाद के सोन नदी किनारे बड़ेपुर, बुधुआ, बराही बालू घाटों पर छापेमारी की। इस क्रम में बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। दो ट्रैक्टर बालू गिराते हुए भाग निकले। सीओ ने कहा कि जब्त ट्रैक्टर के अलावा भाग निकले ट्रैक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में अग्रेतर कारवाई के खनन विभाग को सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...