चतरा, सितम्बर 15 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। प्रशासन का लाख पहरा हो, बालू का गिरोह अपना काम कर ही लेता है। पुलिस ने रविवार को बिगलात नदी से अवैध बालू लदा एक ट्रेक्टर को जब्त कर लिया। इंस्पेक्टर अनिल उरांव ने बताया कि ज़ब्त ट्रेक्टर ड्राइवर बबलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके एक सप्ताह पूर्व भी पुलिस ने बालू लदे चार ट्रेक्टरो को धनगडा से जब्त किया था। और इन चारों ड्राइवरो को जेल भेजा था। इसके बावजूद बालू की चोरी होना आम बात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...