लोहरदगा, दिसम्बर 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा कुडू के कोलसिमरी में बालू माफिया के खिलाफ गोलबंद हुए ग्रामीण। ग्रामीणों ने ग्राम सभा कर के ये निर्णय लिया कि किसी भी किम्मत में बाबू उठाने नही देंगे। ग्रामीणों का ये भी कहना है कि बीते दिन अंचल अधिकार को लिखित आवेदन भी दिया गया था। इसके बावजूद बालू का उठाव बन्द नही हुआ है। प्रशासन मौन बैठा है। रोज दिन सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर से कोलसिमरी कोयल नदी से अवैध रूप से उठाव हो रहा है। उधर झारखंड सरकार के द्वारा भी बालू घाट नदी से बालू उठाव पर प्रतिबंध लगा है। पर बालू माफ़िया बेधड़क बालू का उठाव नदी से कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की मिली भगत से यह अवैध काम फल-फूल रहा है। बालू माफिया धड़ल्ले से दिन रात बालू की डंपिंग कर मोटी रकम कमा रहा है। ग्रामीण जब मना करते है तो माफिया के लोग ...