गढ़वा, मई 14 -- भवनाथपुर। पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भानू प्रताप शाही ने उपायुक्त को पत्र लिखकर अवैध बालू खनन के काम में लगे माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलांतर्गत धुरकी प्रखंड स्थित कनहर नदी से अवैध रूप से प्रतिदिन सैकडों टिपर और ट्रैकटर से बालू खनन करने की जानकारी मिली है। उससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। रविवार देर रात झारखंड के बालू माफियाओं ने छत्तीसगढ़ के आरक्षी को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला। कुछ वर्ष पहले इसी क्षेत्र में बालू को लेकर तीन लोगों की हत्या हुई थी। कनहर नदी से हो रहे अवैध बालू उत्खनन से फिर ऐसी ही घटना हो सकती है। स्थानीय पुलिस और सफेदपोशों के गठजोड़ से अवैध बालू के कारोबार का बड़ा रैकेट चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि कनहर, बांकी और सोन नदी से हो...