आरा, फरवरी 10 -- कोईलवर, एक संवाददाता। कोईलवर गौरैया बालू घाट स्थित यूनियन कार्यालय में सोन बालू मजदूर व नाविक संघ की बैठक की गई। उक्त बैठक सुरेंद्र पासवान की अध्यक्षता में बैठक हुई । बैठक में लोजपा रामविलास जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान और भोजपुर संसदीय बोर्ड जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजेश साहू ने यूनियन के नेताओं से बालू मजदूरों के हित के विषय पर विस्तारपूर्वक बातें की। बैठक में मजदूरों ने मांग करते कहा कि कोईलवर में कोई ऐसा बालू घाट नहीं है, जिसपर केवल मजदूर ही बालू लोडिंग का कार्य करता हो। सभी मजदूर एकजुट होकर सरकार से मांग करेंगे। राजेश्वर पासवान ने कहा कि लोजपा रामविलास मजदूरों की पीड़ा समझ रही है। आज बालू घाटों पर मशीनीकरण होने से मजदूर रोजगार से वंचित हो जाते हैं। मजदूरों का पलायन होना शुरू हो गया है। पार्टी सरकार से मांग करती है कि मज...