शाहजहांपुर, मई 4 -- कलान में बालू भरी ट्राली को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस को देखकर भाग रहे चालक को भी दबोच लिया है। विक्रमपुर गांव के पास गंगा की तलहटी से रोजाना ट्रालियां बालू भरकर निकाली जा रही है। शुक्रवार देर रात ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस गंगा किनारे बालू भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। चालक को भी हिरासत में ले लिया। हालांकि ट्रैक्टर ट्राली को छुड़ाने के लिए काफी प्रयास किया गया।पुलिस ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...