पटना, जून 21 -- बालू खनन पर अगले चार महीने तक रोक के बाद भी इसके अवैध उत्खनन और जमाखोरी में जुटे बालू माफिया के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके लिए ईओयू के एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में विशेष कोषांग का गठन किया गया है। यह कोषांग विभिन्न जिलों में बालू भंडारण के नाम पर अवैध उत्खनन और अनुमति से अधिक बालू भंडारण की शिकायतों की जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। इससे सरकारी राजस्व को होने वाली संभावित क्षति को रोकने में मदद मिलेगी। ईओयू से मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम चरण में भोजपुर जिले के बालू भंडारों की जांच की गयी है। भोजपुर के डीएम, एसपी और ईओयू के एसपी की संयुक्त टीम ने जिले के चार बालू भंडारण स्थलों और बालू के खनन पट्टों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुराने चार्जशीटेड बालू माफिया की वर्तमान गतिविधियों का भ...