गढ़वा, अप्रैल 20 -- मेराल। अंचल अधिकारी यशवंत नायक ने गुप्त सूचना के आधार पर अकलवानी गांव से दो ट्रैक्टर जब्त कर थाना को सुपुर्द कर दिया है। उनके द्वारा दोनों ट्रैक्टर पर एफआईआर दर्ज करा दिया गया है। थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार अकलवानी गांव के ग्रामीणों ने सूचना दिया कि सरस्वतिया नदी से अवैध रूप से बालू उठाकर डंप किया जा रहा है। उक्त सूचना पर सीओ ने कार्रवाई की। दोनों ट्रैक्टर मालिकों और चालकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...