लखीसराय, जून 5 -- रामगढ़ चौक, ए.सं.। रामगढ़ चौक थाना की पुलिस ने तेतरहाट थाने के सहयोग से मंगलवार को बालू चोरी के मामले में फरार एक आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित की गिरफ्तारी शरमा गांव से हुई। गिरफ्तार आरोपित शरमा गांव निवासी बच्चू सिंह के पुत्र समीर सिंह लंगर उर्फ मतंग के विरुद्ध थाना में 12 मार्च को बालू चोरी का एक मामला दर्ज था। जिसमें आरोपित फरार चल रहा था। जिससे गुप्त सूचना पर रामगढ़ चौक थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में तेतरहाट थाने के सहयोग से शरमा गांव से गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...