औरंगाबाद, नवम्बर 2 -- बारुण थाना क्षेत्र में खरजावां बालू घाट के पास रविवार को दुर्घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला के कप्तानगंज थाना के हरैया गांव निवासी केदार मौर्य के 36 वर्षीय पुत्र उपेंद्र मौर्य के रूप में की गई है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को खरजावां बालू घाट के पास ट्रक चालक उपेंद्र मौर्य खड़ा था। इसी दौरान एक अन्य ट्रक चालक अपने ट्रक को पीछे की ओर मोड़ रहा था। उपेंद्र मौर्य उक्त ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद यहां भगदड़ मच गई। मामले की सूचना बारूण थाना पुलिस को मिली। पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और यहां आस-पास के लोगों का बयान दर्ज किया गया। स्थानीय लोगों ने भी जानकारी दी कि एक...