पलामू, अक्टूबर 14 -- मेदिनीनगर। पलामू जिले में कैटेगरी-2 के सभी 19 बालू घाटों की ई-नीलामी 14 अक्तूबर से शुरू होगी। पलामू समाहरणालय में मंगलवार को दिन के तीन बजे से प्री-बीड मीटिंग रखी गई है। बालू घाटों की नीलामी हो जाने के बाद जिले में रेत की किल्लत दूर होने की संभावना जताई जा रही है। मेदिनीनगर सिटी के आसपास भी कैटेगरी-2 के बालू घाट स्थित हैं। इसके अलावा हुसैनाबाद में भी बालू घाट स्थित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...