गिरडीह, मई 23 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के निमाडीह पंचायत के बगझंत गांव में बालू गिराने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। घटना में दोनों पक्षों से मुनिया देवी, भागीरथ रविदास, चंद्र कुमार, संगीता कुमारी, लक्ष्मी देवी, रामू दास, दिनेश कुमार समेत कुल 8 लोग घायल हो गए। घटना के बाद सभी को गावां अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां, डॉक्टर मुकेश वर्मा ने सभी का प्राथमिक उपचार किया। प्रथम पक्ष के भागीरथ रविदास का कहना है कि वह अपने घर बनाने के लिए ट्रैक्टर से बालू गिराने जा रहा था। तभी प्रभु दास और उनके परिवार वालों ने रोक दिया। बाद में जब हमलोग अपनी जमीन पर काम करा रहे थे तो वे लोग लाठी-डंडे से लैस होकर आ धमके और लाठी चलाना शुरू कर दिया। इससे मैं और मेरे परिवार के लोग घायल हो गए। यहां तक घर में आए रिश्तेदार के साथ भी उनलोगों ने मारपीट क...